RPSC Assistant Professor Vacancy 2023 Full Detailed Notification देखिये

RPSC Assistant Professor Vacancy 2023 – राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री ने भास्कर से बातचीत करते हुए बताया कि 1952 पदों पर RPSC College Lecturer Vacancy 2023 जल्द ही आ रही है। RPSC assistant professor vacancy को लेकर सरकार में विभाग को अभ्यर्थना भेज दी है। अब आरपीसी पर है कि कॉलेज लेक्चरर एग्जाम की विज्ञप्ति कब निकाले और कब एग्जाम करवाएं। उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम जल्द ही कॉलेज में सभी अन्य पदों को भी भर्ती प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे।

RPSC Assistant Professor Vacancy 2023

RPSC Assistant Professor Vacancy 2023 Latest News

RPSC Assistant Professor Vacancy 2023 को विज्ञप्ति की घोषणा आरपीएससी जुलाई के अंत तक करने का पूरा प्रयास करेंगे उच्च शिक्षा मंत्री के अनुसार RPSC College Lecturer की विज्ञप्ति जुलाई माह में प्रस्तावित है। Assistant professor के 1952 पदों के अलावा अगस्त महीने के अंत तक कॉलेज सोसाइटी के माध्यम के 500 लेक्चरर की भर्ती की जाएगी। राजस्थान में 490 सरकारी कॉलेज हैं जिनमें सहायक प्रोफेसर, शारीरिक शिक्षक, लैब असिस्टेंट अन्य कई पद रिक्त है। इन पदों पर सरकार भर्ती प्रक्रिया करवाने जा रही है।

RPSC Assistant Professor Notification PDF

RPSC Assistant Professor Vacancy 2023 का फूल डिटेल नोटिफिकेशन जुलाई माह के अंतर तक राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी कर दिया जाएगा। इस नोटिफिकेशन में प्रत्येक विषयवार पदों का वर्गीकरण दिया होगा। राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री ने इंटरव्यू में खुलासा किया है कि राजस्थान की सरकार जल्द ही 1952 पदों पर RPSC को प्रस्ताव भेजने वाली है और हम जुलाई के अंत तक इसका नोटिफिकेशन भी आउट कर देंगे।

इसे भी जरूर पढ़े >> RPSC 1st Grade Cut off 2018 Subject Wise तुलनात्मक रिजल्ट, देखिये

Rajasthan college lecturer vacancy को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने भास्कर से बातचीत करते हुए 500 पद सोसाइटी से भरे जाएंगे इस बारे में बात की है तो अभ्यर्थी मित्र पूछ रहे थे यह 500 सोसाइटी के पद क्या है? कॉलेज सोसाइटी पोस्ट उसे कहते हैं जो स्कूली शिक्षा में विद्यार्थी मित्र के नाम से जाने जाते हैं।

RPSC Assistant Professor Vacancy 2023 Overview

Organization DepartmentRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Post NameRajasthan College Assistant Professor 2023
No. Of Vacancies1952 Post
Application Start DateApril 2023
Application Last DateComing Soon
Grade Pay16th Pay Matrix Level
RPSC Assistant Professor salaryRs 67,300 – Rs 1,95,000 per month
Job LocationRajasthan
CategoryAssistant Professor Vacancy in Rajasthan 2023
Official Website@rpsc.rajasthan

RPSC Assistant Professor Vacancy Education Qualification

RPSC College Lecturer Vacancy 2023 में कैंडिडेट को Maters में डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए साथ ही में अनिवार्य तौर पर NET/ JRF क्वालीफाई होना चाहिए। अगर किसी ने Ph.D भी कर रखी है तो वह भी माने होगी। स्कूली और एकेडमी कैरियर में 55% से अधिक होना चाहिए।

इसे भी पढ़े >> 1000+ One Liner Computer Question in Hindi PDF

AGE LIMIT – सभी कैटेगरी के महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम एज 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

Category of candidateAge Relaxation
Male Category SC\ST\OBC\MBC Candidate 5 years
Women Category SC\ST\OBC\MBC Candidate10 years
Widow and divorcee WomenNo age limit

RPSC Assistant Professor Vacancy 2023 Exam Pattern

RPSC Assistant Professor के एग्जाम पैटर्न को लेकर अभी तक आरपीएससी की तरफ से 2023 में कोई नया पिक नहीं आया है लेकिन मैं आपको 2022 के एग्जाम पैटर्न के हिसाब से बताने की कोशिश कर रहा हूं।

1. राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर का एग्जाम ऑफलाइन आयोजित करवाया जाता है जोकि मल्टीपल क्वेश्चन आधारित होता है।

2. इसमें कुल 180 प्रश्न आते हैं जो कि 180 मार्क्स के होते हैं वो आते हैं।

3. RPSC राजस्थान कॉलेज लेक्चरर का एग्जाम लगभग 3 घंटे के समय में आयोजित करवाती है।

4. राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर के एग्जाम को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में आयोजित करवाया जाता है।

5. अभी तक आरपीसी द्वारा आयोजित सभी एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग अनिवार्य रूप से होती है जो 1/3 के हिसाब से अंक काटे जाते हैं।

FAQ -Rajasthan Assistant Professor Related

असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए क्या योग्यता होना चाहिए?

ANS – किसी भी subject में MA के बाद NET/JRF पास होना चाहिए।

राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी कितनी है?

Ans – प्रोफेसर को 16th Pay Matrix Level की सैलेरी मिलती है।

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अधिकतम आयु सीमा क्या है?

Ans – आमतौर पर अधिकतम आयु 40 वर्ष होती है लेकिन कुछ कैटेगरी में अधिक भी हो सकती है।

Important Link

Join Telegram ज्वाइन करें
Join सरकारी नौकरी ग्रुप ज्वाइन करें

3 thoughts on “RPSC Assistant Professor Vacancy 2023 Full Detailed Notification देखिये”

Leave a Comment