RSMSSB CET Answer key 7 Jan 2023 Shift 1 Cet Graduation Level Answer Key

Rsmssb CET Answer Key :- इसमें Rsmssb Question Paper Answer Key भी देखने को मिल जायेगी। Cet Graduation Level Answer Key

Rsmssb CET Answer key

RSMSSB CET Answer Key 7 Jan 2023 Shift 1

भारत के किस राज्य में कुल क्षेत्रफल में वनों का क्षेत्रफल प्रतिशत सर्वाधिक है?

Ans – अरुणाचल प्रदेश

पाक स्ट्रेट’ अवस्थित है ?

(A) भारत और इण्डोनेशिया के मध्य

(B) भारत और मालदीव के मध्य

(C) भारत और श्रीलंका के मध्य

(D) भारत और म्यानमार के मध्य

3. राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों में ‘इन्सेप्टीसोल्स मृदा’ पायी जाती है?

(A) जयपुर, दौसा और अलवर

(B) कोटा, बूंदी और बारां

(C) जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर

(D) पाली, भीलवाड़ा और सिरोही

शेरगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है?

(A) सवाई माधोपुर

(C) बूंदी

(B) बारां

(D) करौली

ईसरदा बाँध परियोजना’ किन जिलों में निर्मित किया गया है?

(A) कोटा और बारां

(B) झालावाड़ और बारां

(D) डूंगरपुर और बांसवाड़ा

(C) टोंक और सवाई माधोपुर

निम्नलिखित में से कौनसा ( राजनीतिक कार्यकर्ता संबंधित देशी राज्य) सुमेलित नहीं है?

(A) हरिमोहन माथुर – करौली

(B) गोपीलाल यादव – भरतपुर

(C) मथुरादास माथुर – मारवाड़

(D) कृष्णदत्त पालीवाल – धौलपुर

निम्नांकित में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है?

(A) भाकर – पूर्वी सिरोही

(B) उड़िया पठार – मा. आबू

(C) लसाड़िया पठार- राजसमन्द

(D) भोराट पठार -कुम्भलगढ़ से गोगुन्दा के मध्य

जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान लिंगानुपात-

(A) राष्ट्रीय औसत से 6 बिन्दू कम है।

(B) राष्ट्रीय औसत से 11 बिन्दू कम है।

(C) राष्ट्रीय औसत से 6 बिन्दू अधिक है।

(D) राष्ट्रीय औसत से 15 बिन्दू कम है।

राजस्थान राज्य पर्यावरण नीति किस वर्ष में घोषितन की गई?

(A) 2008

(C) 2013

(B) 2010

(D) 2018

अडानी हाइब्रिड एनर्जी की सहायक कंपनी ने किस स्थान पर भारत का पहला पवन-सौर हाइब्रिड पावर प्लांट स्थापित किया?

(A) दिल्ली

(C) हैदराबाद

(B) रायपुर

(D) जैसलमेर

कौनसा ( खनिज खनन क्षेत्र) सही सुमेलित नहीं है?

(A) मैंगनीज़ काला – खूंटा

(B) तामड़ा – कालागुमान

(C) लौह अयस्क – मोरीजा- डाबला

(D) रॉक फॉस्फेट – झामर कोटड़ा

1857 की क्रांति के दौरान जयपुर के पॉलिटिकल ऐजेण्ट कौन थे?

(A) मेजर बर्टन

(C) मॉक मैसन

(B) विलियम ईडन

(D) मेजर मॉरीसन

निम्नलिखित ठिकानों में से किसने ‘चँवरी कर’ लगाया?

Ans- बिजौलिया

लोद्रवा प्रसिद्ध है

Ans- जैनियों के लिए

निम्नलिखित में से कौन सा (सिंचाई परियोजना – जिला ) सुमेलित नहीं है?.

(A) परवन लिफ्ट- जयपुर

(B) सावन-भादो- कोटा

(C) सोम – कमला-अम्बा – डूंगरपुर

(D) सोम कागदर – उदयपुर

हाल ही में (9 अप्रैल, 2022 को ) राजस्थान के निम्नलिखित में से किस लोक संगीत कलाकार को ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ प्रदान किया गया?

(A) गाजी खान बरना

(C) खेता खान

(B) मामे खान

(D) दापू खान

‘महणसर’ प्रसिद्ध है

(A) सोने की चित्रकारी के लिए

(B) मुगलकालीन चित्रों की अधिकता के लिए

(C)360 खिड़कियों की हवेली के लिए

(D) सती माता मन्दिर के लिए

‘बातां री फुलवारी’ कितने खण्डों में विभक्त है ?

(A) 8

(C) 10

(B) 16

(D) 14

15वें वित्तीय आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?

(A) डॉ. अशोक लाहिड़ी

(B) निर्मला सीतारमण

(C) अजय नारायण

(D) एन. के. सिंह

सन् 1960-61 में, ‘गहन कृषि जिला कार्यक्रम के अंतर्गत कितने जिलों को समाहित किया गया?

(A) दस जिले

(B) सात जिले

(C) आठ जिले

(D) नौ जिले

शिवसमुद्रम’ जलप्रपात किस नदी पर अवस्थित है?

(A) कावेरी

(B) शरावती

(C) पेरियार

(D) गोदावरी

राजस्थान के राज्यपाल पदेन कुलाधिपति होते हैं?

(A) राजस्थान के समस्त राज्य विश्वविद्यालयों के ।

(B)समस्त राज्य एवं निजी विश्वविद्यालयों के साथ ही राजस्थान के भू-भाग में कार्यरत केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के ।

(C) समस्त राज्य विश्वविद्यालयों के साथ ही राजस्थान के भू-भाग में कार्यरत केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के ।

(D)राजस्थान के समस्त राज्य के साथ ही निजी विश्वविद्यालयों के ।

खस की घास मुख्य रूप से राजस्थान में पाई जात है?

(A) दक्षिण-पूर्वी राजस्थान (हाड़ौती ) में

(B) पश्चिमी राजस्थान में

(C) आबू पर्वत क्षेत्र में

(D) भरतपुर और टोंक वन विभाग में

राजस्थान विधान सभा के प्रथम प्रोटेम स्पीकर कौन थे?

(A) महाराव संग्राम सिंह

(B) यशवंत सिंह नाहर

(C) पूनम चंद विश्नोई

(D) नारायण सिंह मसुदा

बहुत महत्वपूर्ण टॉपिकराजस्थान के सभी जिलों के शुभंकर PDF

Rsmssb Cet Graduation Level Answer Key 7 Jan 2023 Shift 1

निम्नलिखित में से कौनसा आभूषण सुमेलित नहीं है ?

(A) तगड़ी – कमर

(C) सुरलिया- कलाई

(B) रमझोल- कान

(D) तिमणिया – गला

ई- श्रम पोर्टल का उद्देश्य है –

(A) कामगारों को ऑनलाइन भुगतान करना

(B) संगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाना

(C) असंगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाना

(D) कामगारों को शिक्षित करना

भारत को 15 कृषि – जलवायु प्रदेशों में विभक्त किया गया?

(A) जल-संसाधन मंत्रालय द्वारा

(B) मौसम विभाग द्वारा

(C) योजना आयोग द्वारा

(D) कृषि मंत्रालय द्वारा

भारत में शुष्क क्षेत्र कृषि की जाती है

(A) 150 से.मी. से अधिक वर्षा क्षेत्रों में

(B) 35 से.मी. से 75 से.मी. वार्षिक वर्षा

(C) 75 से.मी. से 110 से.मी. वार्षिक वर्षा क्षेत्रों में क्षेत्रों में

(D) 100 से.मी. से 150 से.मी. वार्षिक वर्षा क्षेत्रों में

केसरी सिंह बारहठ ने ‘चेतावनी रा चुंगटिया’ किस सम्बोधित करके लिखा?

(A) मिर्जा राजा जयसिंह

(B) महाराणा अजीत सिंह

(C) महाराणा प्रताप सिंह

(D) महाराणा फतेह सिंह

मुगती’ नामक कविता संग्रह के रचयिता हैं

(A) कीर्ति शर्मा

(C) मीठेश निर्मोही

(B) विजय वर्मा

(D) आशां पाराशर

निम्नलिखित में से किस षड़यंत्र केस में प्रतापसिंह बारहठ को कारावास दिया गया?

(A) बनारस षड़यंत्र मुकदमा

(B) लाहौर षड़यंत्र मुकदमा

(C) उदयपुर षड़यंत्र मुकदमा

(D) अलीपुर षड़यंत्र मुकदमा

एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?

(A) सचिव, वित्त मंत्रालय

(B) वित्त मंत्री

(C) प्रधानमंत्री

(D) गवर्नर, आर. बी. आई

निम्नांकित में से कौन सा कथन सत्य है?

(i) 6 अगस्त, 2022 को जगदीप धनखड़ ने भारत व 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली (व्यक्ति व अनुसार)

(ii) जगदीप धनखड़ का संबंध झुन्झुनू जिले से है तथ राजस्थान से उपराष्ट्रपति बनने वाले दूसरे व्यक्ति हैं ।

(iii) यह लोकसभा सांसद, राजस्थान विधानसभा के सदस्य व पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी रहे हैं।

(iv) वर्तमान में संसद के दोनों ही सदनों के अध्यक्ष राजस्थान से हैं। .

(A) i, ii, iii

(C) i, ii, iii, iv

(B) ii, iii

(D) ii, iii, iv

मलिक शाह की मस्जिद कहाँ स्थित है?

(A) जालौर

(C) बारां

(B) झालावाड़

(D) राजसमंद

1857 की क्रांति में, अंग्रेज एवं जोधपुर राज्य की संयुक्त सेना को किसने पराजित किया?

(A) जयदयाल ने

(B) रावत रामसिंह ने

(C) मेहराब खान ने

(D) ठाकुर कुशाल सिंह ने

निम्न में से राजस्थान के किस मुख्यमंत्री के कार्यकाल में सर्वाधिक बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया?

(A) मोहन लाल सुखाड़िया एक रूपये की पेप्स

(B) गैरों सिंह शेखावत

(C) हरीदेव जोशी

(D) शिवचरण माथुर

केन्द्रीय बैंक द्वारा निम्न में से कौनसी साख नियंत्रण की परिमाणात्मक विधि है ?

(A) प्रत्यक्ष कार्यवाही

(C) बैंक दर

(B) सीमांत आवश्यकताएं

(D) ॠण राशनिंग

श्रीधर अंधारे को किस चित्रशैली को प्रकाश में लाने का श्रेय दिया जाता है?

(A) शाहपुरा

(C) उणियारा

(B) किशनगढ़

(D) देवगढ़

हटुण्डी (अजमेर) में गांधी आश्रम की स्थापना के द्वारा की गई।

(A) अर्जुनलाल सेठी

(C) हरिभाऊ उपाध्याय

(B) माणिक्य लाल वर्मा

(D) जमनालाल बजाज

निम्नलिखित पहाड़ियों में से कौन सी ‘सतपुड़ा श्रृंखला’ का भाग नहीं है?

(A) भारनेर

(C) मैकाल

(B) राजपीपला

(D) महादेव

2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान की जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत हैं?

(A) 13.3

(C) 16.9

(B) 13.5

(D) 14.8

फ्रेन्च ओपन-2022 में महिला एकल की विजेता कौन हैं?

(A) कैरोलिन गार्सिया

(B) क्रिस्टीना म्लादेनोविक

(C) सी. गौफ

(D) इगा स्वियातेक

निम्न में से किस रेल्वे स्टेशन को हाल ही में प्लेटिनम ग्रीन रेल्वे स्टेशन रेटिंग दी गई है ?

(A) जोधपुर

(C) मुंबई

(B) अजमेर

(D) हैदराबाद

राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि जलवायु प्रदेश कौनसा है ?

(A) आंतरिक प्रवाह का शुष्क क्षेत्र

(B) शुष्क पश्चिमी मैदान

(C) उप आर्द्र दक्षिणी मैदान

(D) अति शुष्क आंशिक सिंचित क्षेत्र

कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए

(I) टीकाराम पालीवाल राजस्थान में एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो उपमुख्यमंत्री भी रहे हैं।

(II) हरिशंकर भाभड़ा राजस्थान में अब तक सबसे लम्बे समय तक उपमुख्यमंत्री रहे हैं।

निम्न में से कौनसा विकल्प सही है?

(A) केवल कथन सही है

(B) व ॥ दोनों कथन गलत हैं

(C) केवल कथन ॥ सही है

(D) I व II दोनों कथन सही हैं

Rsmssb cet answer key 2023 7 Jan 2023 Shift 1

‘प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया पुस्तक किसने लिखी?

एम. विश्वेश्वरैया

राष्ट्रीय केसर मिशन निम्नलिखित में से किसकी उप-योजना के रूप में लांच किया गया?

(A) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना

(B) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन

(C) राष्ट्रीय बागवानी मिशन

(D) राष्ट्रीय नकदी फसल प्रोग्राम

राजस्थान राज्य सूचना आयोग सूचना नहीं देने पर अधिकतम कितनी राशि का जुर्माना आरोपित कर सकता है?

(A) 30,000

(B) 25,000

(C) 20,000

(D) 15,000

राजस्थान में नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए किसी • बैठक के गठन के लिए गणपूर्ति उसमें मतदान के हकदार व्यक्तियों की कुल संख्या ………होगी।

(A) एक तिहाई (1/3)

(C) दसवाँ भाग (1/10)

(B) तीन चौथाई (3/4)

(D) दो तिहाई (2/3)

राजस्थान में राज्य वित्त आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) एस. के. घोष

(B) हीरालाल देवपुरा

(D) एम. सी. सुराणा

(C) के. के. गोयल

‘बढ़ार’ क्या है?

(A) राजस्थान की एक झील

(B) विवाह पर आयोज्य भोज

(C) अंत्येष्टि की एक क्रिया

(D) राजस्थान की एक जनजाति

राजस्थान में सीमेंट का प्रथम कारखाना कहाँ स्थापित हुआ था?

(A) ब्यावर

(C) लाखेरी

(B) गोटन

(D) डबोक

57. निम्नलिखित में से कौन सा वाद्य यंत्र बाकी तीन से अलग है?

(A) शहनाई

(C) मशक

(B) खड़ताल

(D) अलगोज़ा

राजस्थान में कौन से जिलों में जनसंख्या घनत्व 100 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर से कम पाया जाता है(जनगणना 2011 के अनुसार )?

(A) जैसलमेर, पाली और बाड़मेर

(B) जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर

(C) जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर

(D) जैसलमेर, पाली और जोधपुर

भील जनजाति के पुरुष कमर पर जो वस्त्र लपेटा करते हैं, उसे क्या कहा जाता हैं?

(A) खोयतु

(C) पोल्या

(B) जामा

(D) कछावू

सीमा सुरक्षा बल द्वारा जनवरी, 2022 में राजस्थान की सीमा पर कौन सा अभियान चलाया गया?

(A) ऑपरेशन शक्ति

(B) ऑपरेशन पवन

(C) ऑपरेशन क्रांति

(D) ऑपरेशन सर्द हवा

भारत में सर्वाधिक रागी उत्पादक राज्य है।

(A) महाराष्ट्र

(B) तमिलनाडु

(C) कर्नाटक

(D) उत्तराखंड

मूंगफली के उत्पादन में राजस्थान का भारत में कौन स्थान है?

(A) प्रथम

(C) तृतीय

(B) चतुर्थ

(D) द्वितीय

चित्तौडगढ स्थित ‘विजय स्तम्भ पर पहला स्मारक डाक टिकट कब जारी किया गया?

(A) 1949

(C) 1974

(B) 1956

(D) 1986

गोविंद देव मन्दिर, जयपुर एवं मदन मोहन मन्दिर, करौली का सम्बन्ध किस सम्प्रदाय से है ?

(A) वल्लभ

(C) नाथ

(B) गौड़ीय

(D) रामस्नेही

निम्न में से कौन इंदिरा गांधी नहर परियोजना का प्रस्तावित लाभार्थी जिला नहीं है?

(A) नागौर

(C) पाली

(B) सीकर

(D) जोधपुर

2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के किस जिले में न्यूनतम ग्रामीण लिंगानुपात था ?

(A) जैसलमेर

(C) पाली

(B) धौलपुर

(D) टोंक

बीथड़ी पवन ऊर्जा परियोजना राजस्थान के किस जिले में स्थापित की गई है?

Ans- जोधपुर

जोधपुर का महामन्दिर’ उपासना स्थल है

Ans- नाथ संप्रदाय का

मनरेगा की तर्ज पर राजस्थान शहरी निकायों की सीमा में रहने वाले परिवारों को वित्तीय सहयोग के लिए कौनसी योजना लागू की गई हैं?

(A) इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना

(B) दीन दयाल उपाध्याय शहरी रोजगार गारन्टी योजना

(C) राजीव गाँधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना

(D) मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना

निम्नलिखित में से कौनसा भारत में हरित क्रांति से संबंधित है ?

(A) हरित जी.एन.पी. की गणना

(B) पर्यावरण संरक्षण

(C) हरित गृह प्रभाव

(D) उच्च उत्पादकता किस्मों के बीज

राजस्थान लोकसेवा गारंटी अधिनियम, 2011 के अंतर्गत प्रथम अपीलीय प्राधिकारी के निर्णय के विरुद्ध कितने दिनों में द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी को अपील की जा सकती है?

(A) 60 दिन

(C) 45 दिन

(B) 15 दिन

(D) 30 दिन

साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक, काज़ी हमीदुद्दीन नागौरी, किस सूफी सिलसिले के थे?

(A) मगरिबी

(C) चिश्ती

(B) कादिरी

(D) सुहरावर्दी

भारत की प्रथम जैतून रिफायनरी, राजस्थान में स्थापित की गई थी

(A) सूरतगढ़ में

(C) अमरसागर में

(B) पचपद्रा में

(D) लूणकरणसर में

राजस्थान में नियोजन विभाग की स्थापना कब हुई?

(A) 1956

(C) 1953

(B) 1955

(D) 1954

बहुआयामी गरीबी सूचकांक की अवधारणा किस वर्ष शुरू की गई थी?

(A) 2011

(C) 2008

(B) 2010

(D) 2000

कार्तिक महीने में चन्द्रभागा पशु मेला राजस्थान में किस स्थान पर आयोजित होता है?

(A) सीताबाडी

(C) केशवरायपाटन

(B) झालरापाटन

(D) झालावाड़

विजयसिंह पथिक ने किस समाचार पत्र के बिजौलिया किसान आन्दोलन का प्रचार माध्यम से भारत में कर दिया था?

(B) तरुण राजस्थान

(D) युगान्तर

(A) प्रताप

(C) नवीन राजस्थान

भारतीय लोक कला मण्डल संस्थान कहां स्थित है?

(A) जयपुर

(B) टोंक

(C) जोधपुर

(D) उदयपुर

वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव कौन हैं?

(A) कोफी अन्नान

(C) पेरेज़ दी कुएलर

(D) बान की-मून

(B) एण्टोनियो गुटेरेस

जनवरी 2023 में इंडियन साइंस कांग्रेस 108वीं आयोजित होगी।

(A) बैंगलोर में

(B) अगरतला में

(D) उदयपुर में

(C) नागपुर में

वर्तमान में राजस्थान में आर्थिक नियोजन के क्षेत्र में किस प्रणाली को अपनाया जा रहा है?

(A) केन्द्रीयकृत आर्थिक प्रणाली

(B) संघीय आर्थिक प्रणाली

(C) सार्वजनिक आर्थिक प्रणाली

(D) जिला स्तरीय आर्थिक प्रणाली

निम्नलिखित में से कौन सा (स्थानान्तरी कृषि – क्षेत्र ) सुमेलित नहीं है ?

(A) झूम – असम

(B) पोनम – केरल

(C) पोडू – आन्ध्र प्रदेश और ओडिशा

(D) कुमारी- मध्य प्रदेश

शिक्षा संत के रूप में प्रसिद्ध स्वामी केशवानन्द का जन्म कहाँ हुआ ?

(A) मंगलूना गाँव (C) बाणासुर गाँव

(B) रामपुरा बेरी (D) हरनावा गाँव

अकबर द्वारा निर्मित ‘शुक्र तालाब’ किस किले में स्थित है ?

(A) नागौर

(B) सिवाना

(C) शेरगढ

(D) गागरोन

चार हाथों वाला लोकदेवता किसे कहा जाता है?

(A) मल्लीनाथ जी

(C) कल्ला जी

(B) झुन्झार जी

(D) फत्ता जी

‘फल्कू बाई’ का सम्बन्ध किस लोक नृत्य से है ?

(A) कालबेलिया नृत्य

(B) चरी नृत्य

(D) भवाई नृत्य

(C) तेरहताली नृत्य

भरतपुर राज्य प्रजा संघ की स्थापना हुई.

(A) 1928 में

(C) 1937 में

(B) 1938 में

(D) 1942 में

राजस्थान में संचालित सूखा संभाव्य क्षेत्र कार्यक्रम ( डी.पी.ए.पी.) की वित्तीय व्यवस्था के लिए केन्द्र एवं राज्य का हिस्सा कितना रखा गया है?

(A) 60:40

(B) 50:50

(C) 90:10

(D) 75:25

राजस्थान के किस जिले जियो लॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया 2021 के नवीनतम सर्वेक्षण में, सीमेंट ग्रेड लाइमस्टोन के विशाल भण्डार मिले हैं?

(A) चित्तौड़गढ़

(C) झालावाड़

(B) पाली

(D) जैसलमेर

साहिबदीन नामक चित्रकार को मेवाड़ के किस शासक का संरक्षण प्राप्त था?

(A) महाराणा अमरसिंह

(B) महाराणा जगतसिंह

(C) महाराणा राजसिंह

(D) महाराणा कुम्भा

1818 ई. में, कम्पनी की ओर से राजपूत राज्यों से संधि करने वाला अधिकारी था –

(A) जेम्स फर्ग्यूसन

(C) चार्ल्स हेक्टर

(B) चार्ल्स मेटकाफ

(D) मॉक मेसन

निम्नलिखित में से राजस्थान के किन जिलों के समूह में मुख्यतः कच्छारी मृदा पाई जाती है?

(A) बीकानेर – जैसलमेर

(B) भरतपुर – धौलपुर

(C) कोटा-बूंदी

(D) बांसवाड़ा – डूंगरपुर

के. के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा 32वाँ बिहारी पुरस्कार, डॉ. माधव हाडा को प्रदान किया गया, उनकी किस कृति के लिए?

(A) हम यहाँ थे

(B) तस्लीमा संघर्ष और साहित्य

(C) आंख हीयै रा हरियल सपना

(D) पचरंग चोला पहर सखी री

निम्नलिखित में से किस समूह में ग्राफिकल फाइल एक्सटेंशन है ?

(A) टी.सी.पी., जे.पी.जी., बी.एम.पी.

(B) जी.आई.एफ. टी.सी.ई., डब्ल्यू.एम.एफ.

(C) जे.पी.जी., जी.आई.एफ., बी.एम.पी.

(D) जे.पी.जी., सी.पी.एक्स., जी.सी.एम.

एम. एस. – एक्सेल में निम्न में से कौनसा सही फॉर्मुला है?

(A) = POWER (2#3) (C) = POWER (2^3)

(B) = POWER ( 2,3)

(D) = POWER (2*3)

NTFS का मतलब द्वारा विकसित किया गया था। है और इसे

(A) न्यू टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम एप्पल

(B) नेटवर्क टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम इनटेल

(C) न्यू टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट

(D) नेटवर्क टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम एप्पल

एम. एस. वर्ड-2019 के संदर्भ में, अंतिम परिवर्तन के स्थान पर जाने के लिए, की स्ट्रोक है?

(A) ऑल्ट + F6

(B) कन्ट्रोल + F7

(C) शिफ्ट + F5

(D) कन्ट्रोल + शिफ्ट + F8

यदि कोई वस्तु स्वतंत्र रूप से पृथ्वी पर गिरती है, तो उसकी कुल ऊर्जा

(A) घटती है

(C) स्थिर रहती है

(B) पहले बढ़ती है, फिर घटती है

(D) बढ़ती है

‘OTEC’ का अर्थ है

(A) ओशन थर्मल एनर्जी कन्वर्शन

(B) ऑइल एण्ड थर्मल एनर्जी कन्ज़र्वेशन

(C) ऑइल एण्ड थर्मल एवोल्यूशन कन्वेन्शन

(D) ओशन एण्ड टाइड इलेक्ट्रिक कन्ज़र्वेशन

दो शाखाओं वाले समानांतर परिपथ का प्रतिरोध 12 ओम है। यदि एक शाखा का प्रतिरोध 18 ओम है, तो दूसरी शाखा का प्रतिरोध क्या है?

(A) 48 ओम

(C) 18 ओम

(B) 36 ओम

(D) 64 ओम

अल्पविराम के आकार के जीवाणु कहलाते हैं

(A) विब्रियो

(C) स्पाइरिलम

(B) बेसिलाई

(D) कोकाई

जैव विविधता से सम्बन्धित सही कथन का चयन करें?

(A) जैव विविधता भूमध्य रेखा की ओर बढ़ती है

(B) जैव विविधता उच्चतर अक्षांशों की तरफ बढ़ती

(C) पृथ्वी पर जैव विविधता एक समान पाई जाती है।

(D) उच्च हिमालयी क्षेत्रों में विश्व की सर्वाधिक जैव विविधता है

‘नाटक के अंत में प्रयुक्त मांगलिक पद के लिए सार्थक शब्द है।

(A) भरतवाक्य

(C) विदूषक

(B) मंगलवाक्य

(D) व्याजवाक्य

किस विकल्प में ‘Allocation’ शब्द का हिन्दी पारिभाषिक शब्द सही है ?

(A) निष्ठा

(C) संबंधन

(B) समायोजन

(D) नियतन

विलोम शब्द की दृष्टि से संगत विकल्प का चयन कीजिए –

(A) आज्ञा अवज्ञा, अधुना-नूतन, अस्ति नास्ति

(C) ग्राम-ग्राम्य, उदात्त अनुदात्त, ऐश्वर्य-अनैश्वर्य

(B) अधम – उत्तम, अज्ञ – विज्ञ, अग्र-पश्च

(D) अधित्यका – उपत्यका, आगम-अनागत, अभ्र – अन्य

निम्न में से किस विकल्प के सभी शब्दों में उपसर्ग व प्रत्यय दोनों का प्रयोग हुआ है ?

(A) फेनिल, शामिल, जटिल

(C) अवधि, अवज्ञा, अवधूत

(B) अवगत, अवलंब, अवसित

(D) विचारणीय, पारिवारिक, औत्पत्तिक

139. निम्न में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए

(A) भाषा में धीरे-धीरे शब्द लोप हो जाते हैं।

(C) उसने मेरे शब्दों पर ध्यान नहीं दिया ।

(B) उज्जैन में अनेक दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं।

(D) उसे परमसत्ता पर विश्वास है।

140. अयादि स्वर संधि की दृष्टि से असुमेलित विकल्प का चयन कीजिए-

(A) विनै + अक = विनायक

(C) लो + इत्र = लवित्र

(B) विधे + अक = विधायक

(D) गो + एषणा =गवेषणा

Rajasthan RSMSSB CET Answer key graduation level exam 2023 paper pdf link new1Download PDF
Rajasthan RSMSSB CET Answer key pdf 1st shift 7 January 2023 pdf by Lakshya Classes Udaipur new1Download PDF

Leave a Comment