REET Level 1 Document Verification प्रोसेस समझें 15 आसान स्टेप में, देखें

REET Level 1 Document Verification: राजस्थान सरकार ने रीट भर्ती के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया है जिसका नाम New Posting Portal है। इस पोर्टल पर राजस्थान सरकार रीट लेवल वन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा रही है। संभावना जताई जा रही है कि आगे आने वाली सभी भर्तियों के दोगुने चयनित अभ्यार्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन इसी प्रकार होगा। तो आइए जानते हैं REET Level 1 Document Verification की पूरी प्रोसेस, आगे पढ़ें।

REET Level 1 Document Verification पूरा प्रोसेस

REET Level 1 Document Verification

Step 1. आपको सबसे पहले New Posting Portal की वेबसाइट पर जाना है।

Step 2. जब यह रब साइट खुल जाए तो सबसे पहले आपको Application Registration पर जाना होगा।

Step 3. एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पॉपअप खुलेगा जिस पर बहुत सारे इंस्ट्रक्शन लिखे हुए हैं। यह इंस्ट्रक्शन हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखे हुए हैं।

Step 4. इन इंस्ट्रक्शन को ध्यानपूर्वक पढ़ें। इसके बाद ही आगे की पूरी प्रोसेस करें।

Step 5. इंस्ट्रक्शन का पॉपअप Close कर दीजिए। इसके बाद आपके सामने Application No., Mobile Number, Date Of Birth और Captcha भरने को कहा जाएगा।

Note:- विशेष रुप से ध्यान रखने वाली बात यह कि Mobile Number वही भरे जो आपने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का REET का फॉर्म भरते समय भरे थे।

Step 6. अब आप Registration बटन पर क्लिक करें।

Step 7. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर OTP प्राप्त होंगे, इसके बाद Continue बटन पर क्लिक करें।

Step 8. अब आप 6 अंकों का OTP दर्ज करें। इसके बाद ओटीपी दर्ज करने के बाद verify button पर क्लिक करके आगे बढ़े।

Step 9. Verification Successful होने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर इस पोर्टल का id और Password प्राप्त हो जाएगा।

Step 10. अब आपको New Posting Portal में Login करने के लिए ऊपर की साइड Application Login दिखाई दे रहा होगा। उस पर क्लिक करें और जो आईडी, पासवर्ड अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर मिले थे, उसको यहां पर दर्ज करें।

Step 11. Application Login की Detail भरने के बाद लॉगइन बटन पर जैसे क्लिक करोगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें और आगे बढ़े।

Step 12. नए पंजीकृत उम्मीदवार APPLICATION PROFILE कि मेन्यू पर क्लिक करें- 

NOTE:- इस एप्लीकेशन प्रोफाइल में उम्मीदवार कुछ भी नहीं भर सकते क्योंकि यह विभाग द्वारा भरा होता है।

Step 13. आपको यह नीचे दिए जा रहे सभी डॉक्यूमेंट जो आपको आवश्यक होंगे अपलोड करने हैं।

[wptb id=723]

Step 14. यह सभी डॉक्यूमेंट PDF Format में होने चाहिए। इसके बाद Upload Document पर क्लिक करके एक एक करके सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें।

Step 15. इसके बाद आप View All Documents पर क्लिक करके इसे देख सकते हैं। अगर आप इसमें कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो Modify बदन पर क्लिक करके कुछ बदलाव कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद आप जब चाहे तब  DOCUMENT VERIFICATION STATUS में जाकर अपने डॉक्यूमेंट का स्टेटस देख सकते हैं। अगर आप शिक्षा विभाग के संचार इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं तो नोटिफिकेशन बटन पर क्लिक करके अपने डॉक्यूमेंट का संचार इतिहास जान सकते हैं।

3 thoughts on “REET Level 1 Document Verification प्रोसेस समझें 15 आसान स्टेप में, देखें”

Leave a Comment