Rajasthan current affairs
Rajasthan current affairs:
1 .अविका कवच बीमा योजना
- प्रारम्भ: 2009, दोबारा शुरू मार्च 2017
- क्रियान्वयन- विभाग राजस्थान पशुपालन विभाग
- 100 प्रतिशत बीमा – प्रत्येक भेड़ पर, एक परिवार में 5 यूनिट भेड़ों का बीमा (अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति व बी. पी. एल. को रोज़गार)
- सामान्य को 70 प्रतिशत अनुदान राष्ट्रवाद
2.प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान (पीएम – कुसुम योजना)
- फरवरी 2019 में मंजूरी
- क्रियान्वयन मंत्रालय – नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
- लागत में सब्सिड़ी का प्रावधान – केन्द्र 30 प्रतिशत , राज्य 30 प्रतिशत , बैंक से ऋण 30 प्रतिशत एवं किसान स्वंय 10 प्रतिशत ।
- 2022 तक 30.8 गीगावाट अतिरिक्त सौर क्षमता का लक्ष्य
- तीन घटक घटक – A – भूमि पर स्थापित 10000 मेगावाट के विकेन्द्रीकृत ग्रिडों को नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्रों से जोड़ना म AS घटक– B : – 20 लाख सौर ऊर्जा चालित कृषि पंपो की स्थापना पर राष्ट्रवाद
3.प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान ( GKRA )
- इस योजना की शुरुआत- 20 जून 2020
- 125 दिन का निश्चित रोजगार अभियान
- 6 राज्यों और 116 जिलों में शुरू की गई है.
- प्रवासी मजदूरों को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु ( कोविड –19 )
- नोडल मंत्रालय ग्रामीण विकास मंत्रालय